03, सितम्बर 14 वाराणसी, बजरडीहा के
प्राथमिक विद्यालय जोल्हा में आज रोज की संख्या में कुछ अधिक बच्चों की
उपस्थिति थी, बच्चे बहुत खुश थे उन्हें कॉपी जो मिलने वाली थी | आज वे
बच्चे भी आये थे जो नियमित नही आते थे | प्रभारी शिक्षक श्री. इमरान जी ने
बच्चों और उनके अभिभावकों, विद्यालय प्रबन्धन समिति सदस्यों को सूचना दी थी
कि आज के दिन एक स्वयंसेवी संस्था - मानवाधिकार जननिगरानी समिति के द्वारा
सभी बच्चों को हिंदी, अंगेजी, गणित, कला विषय की कॉपी बच्चों को दिया
जायेगा | इस मौके पर विद्यालय प्रबन्ध समिति की दो महिला सदस्या के साथ
समिति से मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी, डा. राजीव सिंह, गजाला कमर,
राजेन्द्र प्रसाद, घनश्याम जी द्वारा बच्चों को कॉपिया वितरित किया गया |
विद्यालय में नामांकित कुल 179 बच्चों में 39 लगातार अनुपस्थित रहने वाले
बच्चों को छोडकर शेष 140 बच्चे जो ज्यादातर विद्यालय आते हैं, उन्हें कॉपी
मिलने की ख़ुशी साफ ही दिखाई दे रही थी | राजेन्द्र जी ने बच्चों से गणित के
कुछ सवाल भी पूछा | सरल सवालों का बहुत ही झटपट बच्चों ने उत्तर दिया,
कठिन सवालों पर थोड़ा रुककर सोचते हुए जवाब दिया जिससे लगा की बच्चे की पढ़ाई
को लेकर शिक्षक काफी गम्भीर हैं | ये सभी बच्चे निम्न आर्थिक स्थिति वाले
परिवारों से हैं और कई बार इनके माता–पिता अपनी खराब आर्थिक शिक्षा के लिए
आवश्यक संसाधन जैसे कॉपी, पेन्सिल, रबर, स्कूल बैग आदि नही दे पात हैं और
इनके आभाव में बच्चे गुन्वत्त्तापूर्ण शिक्षा नही ले पाते हैं, साथ ही
बच्चों को शिक्षा से अरुचि भी पैदा होती है |
No comments:
Post a Comment