Sunday, August 28, 2022

पैकेट फ़ूड पर वार्निंग लेबल को लागू करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति व माननीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार को हस्ताक्षर करके ज्ञापन प्रेषित




 1.    “कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स" के सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार श्री कुणाल मजुमदार को जनमित्र सम्मान

2.     दो वरिष्ठ पत्रकारों श्री अभिषेक श्रीवास्तव की पुस्तक आम आदमी के नाम पर : भ्रष्‍टाचार विरोध से राष्‍ट्रवाद तक दस साल का सफरनामा व श्री विजय विनीत द्वारा लिखी पुस्तक बनारसी घाट का जिद्दी इश्क विमोचन किया गया

3.    कार्यक्रम में पैकेट फ़ूड पर वार्निंग लेबल को लागू करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति व माननीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार को हस्ताक्षर करके ज्ञापन प्रेषित किया गया|

वाराणसी| 27 अगस्त, 2022 मानवाधिकार जननिगरानी समिति (PVCHR) पीपुल्स इनिशिएटिव फॉर पार्टिसिपेटरी एक्शन ऑन फूड लेबलिंग (पीपल), सावित्री बाई फुले महिला पंचायत द्वारा यूनाइटेड नेशन वालेंटरी फण्ड फॉर टार्चर विक्टिम्स (UNVFVT) व इंटरनेशनल रिहैबिलिटेशन काउंसिल फॉर टार्चर विक्टिम्स (IRCT) के संयुक्त तत्वाधान में संवैधानिक अधिकार, स्वास्थ्य व पोषणपर लोक विद्यालय  का आयोजन होटल डायमंड, भेलूपुर में 27 अगस्त, 2022  को किया| इस कार्यक्रम में वाराणसी शहर के तक़रीबन ६० लोग उपस्थित थे|

इस मौके पर  “कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स"  के सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार श्री कुणाल मजुमदार को जनमित्र सम्मान भारत में पत्रकारों की सुरक्षा को संबोधित करने और उसका दस्तावेजीकरण करने के लिए, उनकी अडिग और असाधारण प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। यह सम्मान उन्हें महंत विशम्भर नाथ मिश्र, प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक इंजिनीरिंग, आई० आई० टी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और पंडित प्रभाष महाराज, सुप्रसिद्ध तबला वादक द्वारा दिया गया|

 

सम्मान प्राप्त करने के पश्चात श्री कुणाल मजुमदार ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मीडिया के संचालन के लिए प्रेसस्वतंत्रता और पत्रकार की सुरक्षा अनिवार्य हैं। मैं वास्तव में एक जमीनी स्तर के संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं|”

इस मौके पर संयुक्त रूप से दो वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन किया गया|  सबसे पहले श्री अभिषेक श्रीवास्तव की पुस्तक आम आदमी के नाम पर : भ्रष्‍टाचार विरोध से राष्‍ट्रवाद तक दस साल का सफरनामा का विमोचन किया गया | उन्होंने अपने पुस्तक में भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन से लेकर आम आदमी पार्टी वाया इंडिया अगेंस्ट करप्शन तक की राजनीति को समझने के लिए इसके नेतृत्व को समझना निर्णायक है| इस पुस्तक में उन्होंने समय – सन्दर्भ में रखकर समझने की कोशिश है, साथ ही उसके व्यक्तित्व के भीतर बदलते – बिगड़ते समाज – राजनीति का अक्स देखने की कोशिश भी है| 

उसके बाद श्री विजय विनीत द्वारा लिखी पुस्तक बनारसी घाट का जिद्दी इश्क विमोचन किया गया|उन्होंने अपने किताब में लिखा है कि एक रहस्य सरीखा है बनारसी इश्क| इसे बुझने के लिए  डूबना पड़ता है| ख़ुद किरदार बनना पड़ता है| इस शहर में इश्क तभी होता है, जब कोई रिश्ता अधूरा होता है| इसकी अनुभूति में ब्रह्म एकमेव सत्ता है, बाकी सब मिथ्या| विजय विनीत ने नफ़रत के दौर में प्रेम का सन्देश देकर मानवता निर्माण में मील का पत्थर साबित किया है|

अध्यक्षी उद्बोधन  में महंत विशम्भर नाथ मिश्र, प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक इंजिनीरिंग, आई० आई० टी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने सबसे पहले सी० पे० जी० के सलाहकार श्री कुणाल मजुमदार को जनमित्र सम्मान के लिए बधाई दिया| साथ में ही उन्होंने दोनों वरिष्ठ  पत्रकारों के किताबो के लिए साधुवाद दिया| उन्होंने आगे कहा कि सी० पे० जी० के कार्य को सराहा वही उन्होंने भारत सरकार से माँग किया कि पत्रकार के सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए| उन्होंने मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा गठित  पीपल नेटवर्क को लोगो के स्वास्थ्य व पोषण पर कार्य करने व वंचित समुदाय को जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया|  उन्होंने आगे कहा कि “सरकार को अविलम्ब पैकेट फ़ूड पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक अनुसार वार्निंग लेबल लाना चाहिये जिससे गैर संचारी रोगों में कमी आ सके और अन्य देशो में खाद्य व्यापार भी बढ़ सके|

कार्यक्रम में पैकेट फ़ूड पर वार्निंग लेबल को लागू करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति व माननीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार को हस्ताक्षर करके ज्ञापन प्रेषित किया गया|

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सावित्री बाई फुले महिला पंचायत की संयोजिका श्रुति नागवंशी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मोहम्मद आरिफ और संचालन डॉ लेनिन रघुवंशी ने किया| 

No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...