नाम – शिवांगी कुमारी
उम्र – 16 वर्ष
पिता का नाम – योगेश सिंह
कक्षा – 10th
स्कुल – बैजनाथ इंटर कॉलेज
पांडेयपुर वाराणसी |
व्यवसाय – माता घरेलू काम गर
महिला |
शिवांगी के पिता का देहांत हो
गया जिसके बाद शिवांगी की माता आभा सिंह को उनके ससुराल में घरेलू हिंसा का शिकार
बनाया गया और वहा से निकाल दिया गया जिसके बाद आभा सिंह अपने बच्चों के पालन पोषण
के लिए बनारस आकर किराये के घर में रहने लगी और अपने 4 बेटी और 1 बेटे के साथ | और
घर का खर्च चलाने के लिए घर घर जाकर खाने बनाने का काम करने लगी | लेकिन इस महंगाई
में इतने पैसे से केवल बच्चों खिला सकती है | लेकिन उनको पढ़ाना भी जरूरी है जिसके
लिए इनको मदद किया PVCHR/JMN संस्था ने इनको राजदुलारी छात्रवृत्ति योजना से जोड़कर
इनके चारो लडकियों को लाभ मिला जिसके बाद आज शिवांगी 10th यू० पी० बोर्ड से पुरे 83/: से उत्तीर्ण
की है | और शिवांगी की बड़ी बहन नंदनी कुमारी सुधाकर महिला इंटर कॉलेज वाराणसी से
12th में 81/: से उत्तीर्ण की है | ऐसे बहुत सी गरीब और असहाय लडकियाँ है जिनको
पाने के लिए अपने उम्मीदों को कुचलना पड़ता है | लेकिन pvchr/jmn व राजदुलारी
छात्रवृत्ति योजना ने उनके सपनों को पूरा करने में अपनी मदद कर रही है जिसको मेरे
तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद है |
No comments:
Post a Comment