"Harmony in Melody: A Tribute to Tabla Maestro Pandit Nanhu Maharaj"
बनारस घराने के फ़र्दी बाज के मूर्धन्य तबला वादक स्वर्गीय पंडित नन्हकू महाराज जी के पुण्य आत्मा के श्री चरणों में संगीत समारोह का आयोजन डालिम्स सनबीम स्कूल, मानवाधिकार जननिगरानी समिति, बनारस म्यूजिक अकादमी और काशी डीजल के संयुक्त तत्वाधान में 9 दिसंबर 2023 को डालिम्स सनबीम स्कूल प्रांगण, रामकटोरा वाराणसी में किया गया|
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अमरीश सिंह भोला, फिल्म निदेशक मान सिंह, पंडित विकाश महाराज, विंग कमांडर विकाश चौधरी और डॉ लेनिन रघुवंशी द्वारा किया गया|
कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुये यश भारती सम्मानित एवं सदस्य, संत कबीर अकादेमी से सम्मानित पंडित विकाश महाराज ने कहा की पिछले चार वर्षो से पिता जी के याद में संगीत समारोह आयोजन कर रहे है| जिससे भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं गुरु शिष्या परंपरा को और मज़बूती प्रदान किया जा सके। उन्होंने आगे बताया की पंडित नन्हकू महाराज का जन्म 21 अगस्त, 1921 को हुआ और मृत्यु वाराणसी में 1995 में हुई| 13 वर्ष की आयु में एशिया के कई देश में सांगीतिक यात्राए की| सन 1965 में पंडित नन्हकू महाराज को बंगाल टाइगर के उपाधि व 1994 में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सम्मान से भी सम्मानित किया गया है|
इसके पश्चात महाराज ट्रायो नाम से विश्व प्रसिद्ध सरोद वादक पंडित विकाश महाराज अपने सुपुत्र पंडित श्री प्रभाष महाराज (तबला वादक) और अभिषेक महाराज (सितार वादक) के साथ मोक्षदायनी गंगा को समर्पित गंगा राग से साथ राग को बजाया|
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादेमी सम्मानित पंडित पूरन महाराज जी का एकल तबला वादन प्रस्तुत किया गया| नई दिल्ली से आयी हुई ठुमरी एवं ख्याल गायन श्रीमती श्वेता दुबे ने ठुमरी प्रस्तुत किया उनके साथ हारमोनियम श्री पंकज मिश्रा ने संगत किया| उसके बाद पद्मविभूषण श्रीमति गिरिजा देवी के शिष्य युगल गायक श्री राहुल एवं रोहित मिश्रा ने गायन प्रस्तुत किया|
इस संगीत संध्या में शहर कई गणमान्य व्यक्ति में अपनी भागीदारी की| समारोह का संचालन पंडित श्री प्रभाष महाराज ने किया|
The musical event dedicated to the sacred soul of the eminent tabla maestro, the late Pandit Nanhu Maharaj, took place on December 9, 2023, at Dalim's Sunbeam School, organized by Dalim's Sunbeam School, Human Rights Jan Nigarani Committee, Varanasi Music Academy, and the joint collaboration of Kashi Diesel, in the premises of Dalim's Sunbeam School, Ramkatora, Varanasi.
The program commenced with the lighting of the lamp by Deep Prajvalan, Mandal Incharge of Hindu Youth Wing Amrish Singh Bhola, Film Director Mann Singh, Pandit Vikash Maharaj, Wing Commander Vikash Chaudhary, and Dr. Lenin Raghuvanshi.
Providing an overview of the program, Pandit Vikash Maharaj, honored member and member of the Sant Kabir Academy, mentioned that they have been organizing musical events in memory of their father for the past four years. This initiative aims to strengthen the Indian classical music and guru-shishya tradition. He further shared that Pandit Nanhu Maharaj was born on August 21, 1921, and passed away in Varanasi in 1995 at the age of 74. At the age of 13, he embarked on musical journeys in several Asian countries. In 1965, he was honored with the title of Bengal Tiger, and in 1994, he received recognition from the Uttar Pradesh Music and Drama Academy.
Following this, Maharaj Trio, globally renowned sarod player Pandit Vikash Maharaj, presented Ganga Raag, dedicated to the Mokshadayini Ganga, along with his sons, Pandit Shri Prabhash Maharaj (tabla player) and Abhishek Maharaj (sitar player).
A solo tabla performance was presented by honored Pandit Puran Maharaj, recognized by the Uttar Pradesh Music and Drama Academy. Shweta Dubey, a thumri and khayal singer from New Delhi, along with harmonium player Pankaj Mishra, presented thumri and khayal singing. The evening continued with a presentation of thumri by Rahul and Rohit Mishra, disciples of Padma Vibhushan Girija Devi.
Several distinguished personalities from the city actively participated in this musical evening. The event was conducted by Pandit Shri Prabhash Maharaj.
No comments:
Post a Comment