Sunday, December 01, 2024

सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक: हाशिये के लिए संघर्ष की गूंज!



 🎉 सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक: हाशिये के लिए संघर्ष की गूंज!

रेक्स कर्मवीर पुरस्कार और गोल्ड चक्र अवार्ड सिर्फ व्यक्तिगत पहचान नहीं, बल्कि हाशिये पर खड़े समुदायों के अधिकारों और न्याय के लिए किए गए संघर्ष का प्रमाण है।

श्रुति नागवंशी और मैंने इस यात्रा को समाज के हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ शुरू किया। यह सम्मान उन सभी को समर्पित है, जो हमारे साथ इस संघर्ष में खड़े रहे।

👉 पढ़ें मेरा लेख:
"सम्मान केवल निजी उपलब्धि नहीं, हाशिये के लिए संघर्ष का प्रमाण है"
🔗 पूरा लेख यहां पढ़ें : https://junputh.com/column/rex-karmveer-award-is-not-personal-achievement-but-validates-struggle-for-the-marginalised/

#रेक्सकर्मवीरपुरस्कार
#सामाजिकन्याय
#हाशियेकेलिएसंघर्ष
#समानताकीओर
#ShrutiNagvanshi
#LeninRaghuvanshi

No comments: