उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के गाँव परसौधा कैलहट के बीच रेलवे
फाटक के उत्तर की तरफ संतोष पटेल के ईंट भट्टा पर संतोष पटेल द्वारा 5 भट्टा
मजदूरों को बंधक बना लिया गया है | ये भट्टा मजदूर दशहरा
के दिन से 6 जोड़ी परिवार सहित ईंट पथाई के लिए गए थे जिसमे 500/- रुपये प्रति 1000
ईंट के हिसाब से मजदूरी तय हुआ था | इन लीगो से भट्टा मालिक
संतोष पटेल ने मात्र 4 दिन ही ईंट पथाई का कार्य करवाया उसके बाद 5 नवम्बर,
2014 तक इन लोगो से कृषि कार्य व अन्य घरेलु व मजदूरी का काम करवाते
थे | काम के दौरान कोइ भी एडवांस नहीं दिया गया था | जब इन लोगो द्वारा किये गए काम का पैसा माँगा तो भट्टा मालिक ने 300/-
रुपये सप्ताह के अंत में देते थे जब इन लोगो ने बकाया पैसा देने को कहा तो भट्टा
मालिक ने पैसा देने से इनकार कर दिया | उसके बाद गाली गलौज
करते हुए इन मजदूरों को मारा-पीटा, जिससे भयभीत होकर 5 नवम्बर, 2014 को सभी मजदुर परिवार सहित वहाँ से भाग आये, लेकिन मुरहू उम्र लगभग 50
वर्ष, चिंता उम्र 45 वर्ष, विदेशी 40,
लालू 5 वर्ष का बच्चा और विनोद 12 वर्ष का लड़का को भट्टा मालिक ने
बंधक बना लिया है |
अभी भी उपरोक्त
5 लोग अभी भी भट्टा मालिक के कब्जे में है | भट्टा मालिक
द्वारा उन लोगो को बहुत मारा-पीटा जा रहा है और उन्हें अभी भी मानसिक और शारीरिक यातनाये
दी जा रही है |
सभी भागे हुए मजदुर 6 नवम्बर,
२०१४ को PVCHR
कार्यालय पहुचे और इन मजदूरो की आपबीती सुनने के बाद ईंट भट्टा मालिक संतोष
पटेल के खिलाफ शिकायत शासन-प्रशासन को दे दी गयी है और साथ ही शासन-प्रशासन
से गुजारिश की गयी ही की बंधुआ मजदूरों और बच्चो को जल्द से जल्द मुक्त कराकर उनके
पुनर्वासन की व्यवस्था की जाय |
No comments:
Post a Comment