|
Oct 22
| |||
सेवामें, 22 अक्टूबर, 2014
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश को भारत का पहला बंधुआ मुक्त प्रदेश बनाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
मानवाधिकार जननिगरानी समिति पिछले 20 वर्षो से उत्तर-प्रदेश सहित भारत के अन्य राज्यों में मानवाधिकार संरक्षण हेतु लगातार कार्य कर रही है | जिसमे ख़ास तौर से सबसे वंचित तबको SC व OBC के साथ लगातार काम करने से यह अनुभव आया कि इस तबके में बहुत से लोग अशिक्षित है और उनके पास रोजगार हेतु कोइ भी संसाधन उपलब्ध नहीं है | जिसके कारण कुछ चालाक लोगो द्वारा उन्हें बंधुआ मजदूरी कराने का काम किया जा रहा है |
आप के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यकार्ल में पिछले लगभग 2 वर्षो में समिति द्वारा 300 से 400 बंधुआ मजदूर मुक्त कराये गए है और प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक उनका व उनके परिवार का पुनर्वासन किया गया है | विदित है कि आपके कार्यकाल में बिना खतरे एवं सहज तरीके से यह कार्य संपादित हुआ है | जिसमे आप की सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है | आप एक युवा मुख्मंत्री है और आप की मजदूरों के उत्थान के प्रति इच्छाशक्ति काफी सराहनीय है |
मै वाराणसी जिले के जिला बंधुआ निगरानी समिति का सदस्य भी हूँ | साथ ही बंधुआ मजदूरी उन्मूलन एक्ट, 1976 के अन्तर्गत भी देश में बंधुआ मजदूरी एक अपराध घोषित है | आप द्वारा लगातार श्रमिक वर्गों के उत्थान को देखते हुए हमलोगों द्वारा 20 वर्षो के अनुभव से निकलकर राज्यस्तरीय योजना है जिसमे आप द्वारा पहल करने से हमलोग मिलकर उत्तर-प्रदेश को भारत का पहला बंधुआ मजदूरी मुक्त प्रदेश बना सकते है |
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि संलग्नक राज्यस्तरीय योजना को गंभीरतापूर्वक अध्ययन कराकर विशेषज्ञों की राय लेते हुए इसे लागू कराने की कृपा करे जिससे हम सभी मिलकर उत्तर-प्रदेश को भारत का पहला बंधुआ मजदूरी मुक्ति प्रदेश बना सके | यदि इस सम्बन्ध में आप अपना बहुमूल्य समय में से कुछ समय मिलने के लिए दे सके तो इस योजना पर विस्तृत चर्चा हो सकेगी |
संलग्नक :
1. राज्यस्तरीय कार्ययोजना
2
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी -221002
Like us on facebook: http://www.facebook. com/pvchr
No comments:
Post a Comment