Saturday, September 17, 2016

वाराणसी में महिला बंदियों को पुरुष बंदियों के साथ अदालत में पेशी के मामले पर मानवाधिकार जननिगरानी समिति के पैरवी पर माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रमुख सचिव गृह एवं गोपन को दिया जांच का आदेश


 
 
 
प्रिय श्रीमान / सुश्री डा0 लेनिन रघुवंशी (सीईओ),
                  
आपका पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय में ई-मेल minority.pvchr@gmail.com द्वारा दिनांक 12/08/2016 को प्राप्त हुआ जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव/सचिव -गृह एवं गोपन को भेज दिया गया है। आपके पत्र की सन्दर्भ संख्या 15197160106005 है। विस्तृत जानकारी हेतु कृपया जनसुनवाई पोर्टल http://jansunwai.up.nic.in देखने का कष्ट करें।

आवेदन का विवरण
शिकायत संख्या
15197160106005
आवेदक कर्ता का नाम:
डा0 लेनिन रघुवंशी (सीईओ)
आवेदक कर्ता का मोबाइल न०:
9935599333,0
विषय:
0 प्र0 के वाराणसी जिले में आदलत में पेशी पर लाने-ले-जाने के लिए महिला व पुरूष बंदियों को भूसे की तरह भरकर एक ही वैन में लाने व ले जाने के संबंध में।
नियत तिथि:
23 - Sep - 2016
शिकायत की स्थिति:
लम्बित

 

अग्रसारित विवरण-
क्र.स.
सन्दर्भ का प्रकार
आदेश देने वाले अधिकारी
आदेश दिनांक
अधिकारी को प्रेषित
आदेश
आख्या दिनांक
आख्या
स्थिति
आख्या रिपोर्ट
1
आख्या
अजय कुमार सिंह(विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय )
06 - Sep - 2016
प्रमुख सचिव/सचिव -गृह एवं गोपन
कृ0 मा0 मुख्‍यमंत्री जी को प्रेषित ईमेल संख्‍या 116029 में उल्लिखित प्रकरण में तत्‍काल कार्यवाही किए जाने एवं कृत कार्यवाही से अवगत कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।

No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...