Saturday, December 03, 2016

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले नई बाज़ार चौकी इंचार्ज द्वारा अमानवीय कृत्य किये जाने व लोगो द्वारा विरोध किये जाने पर गाली देने व झूठे केस में फ़साने की धमकी दिए जाने के सन्दर्भ में

सेवा में,                                  3 दिसम्बर, 2016

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले नई बाज़ार चौकी इंचार्ज द्वारा अमानवीय कृत्य किये जाने व लोगो द्वारा विरोध किये जाने पर गाली देने व झूठे केस में फ़साने की धमकी दिए जाने के सन्दर्भ में |


महोदय,

      आपका ध्यान दिनांक 3 दिसम्बर, 2016 के दैनिक समाचार पत्र "जन्संदेश टाइम्स" के इस खबर "पंचनामा के लिए लाशो को पैर से रौंदता है यह दरोगा" की ओर आकृष्ट कराना चाहती हूँ | "वर्दी वाला गुंडा" के नाम से मशहूर है चंदौली की नई बाज़ार चौकी इंचार्ज, उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नई बाज़ार चौकी इंचार्ज द्वारा ट्रेन से कटे व्यक्तियों के लाश पर पैर रखकर पंचनामा बनाने का विरोध जब वहां के स्थानीय लोगो ने किया to चौकी इंचार्ज द्वारा उनलोगों को गाली दी गयी और उन्हें झूठे केस में फसाकर जेल में बंद करने की धमकी दी गयी | जिससे वहां की जनता में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है |

      अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें तुरंत उनके पद से बर्खाश्त करने की कृपा करे | साथ ही पुलिस के सभी आला अधिकारियो को निर्देश डे कि ऐसी अमानवीय कृत्य करने वाले सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी |

 

संलग्नक :

  1. 3 दिसम्बर, 2016 के जनसन्देश टाइम्स में प्रकाशित खबर की प्रति |

 

भवदीया

श्रुति नागवंशी

मैनेजिंग ट्रस्टी

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599330

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...