Saturday, June 26, 2021

लोक विद्यालय में पुलिस यातना के पीडितो की स्व-व्यथा कथा को साझा किया गया

 “26 जून अंतर्राष्ट्रीय यातना विरोधी दिवस पर यातना के विरुद्ध संघर्ष करने वाले यातना पीडितो को सम्मान-समारोह में सम्मानित किया गया”


26 जून, 2021 वाराणसी | मानवाधिकार जननिगरानी समिति,जनमित्र न्यास,यूनाइटेड नेशन वोलंटरी फण्ड फॉर टार्चर विक्टिम्स और इंटरनेशनल रिहैबिलिटेशन कौंसिल फॉर टार्चर विक्टिम्स के संयुक्त तत्वाधान में वाराणसी के पांडेयपुर स्थित मावाधिकार जननिगरानी समिति के केन्द्रीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय यातना विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया और इस विशेष दिवस के अवसर पर यातना पीडितो के द्वारा लगातार न्याय और कानून के राज को स्थापित करने के लिए उनके संघर्ष के जज्बे की हौसला अफजाई के लिए सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया जिसमे यातना से पीड़ित संघर्षरत 10 पीडितो को सम्मानित किया गया जो पुलिस यातना के शिकार हुए है |  



कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए मानवाधिकार जननिगरानी समिति के संयोजक डा0 लेनिन रघुवंशी ने बताया कि हमेशा से यह देखा गया है की जिसके साथ भी अन्याय होता है वह एकदम हाशिये पर चला जाता है | इसके साथ ही उसे अपने घरपरिवार और समाज का समर्थन तो मिलता नहीं बल्कि पीड़ित को ही दबाने का प्रयास किया जाता है वो भी खासतौर पर तब जब उत्पीड़क पुलिस या राज्य हो | ऐसे में हम ऐसे बहादुर पीडितो का सम्मान कर यह सन्देश समाज में देना चाहते है कि लड़ाई अगर संवैधानिक तरीके से लगातार लड़ी जाय तो न्याय अवश्य मिलता है | जिसका उदाहरण आज यहाँ इस कार्यक्रम में उपस्थित ये पीड़ित है | जिन्होंने अनेको चुनौतियों के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और लगातार कानूनी प्रक्रिया के तहत संघर्ष कर अपने आप में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है | 



कार्यक्रम में आयोजित लोक विद्यालय में पुलिस यातना के पीडितो की स्व-व्यथा कथा को साझा किया गया और उनके संघर्षो के लिए उनका हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित किया गया इसके साथ ही लोक विद्यालय में अन्य उपस्थित लोगो ने अपनी बात रखी और बताया कि इस पीड़ा से निकलने के लिए हमें पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर कितना संघर्ष करना पड़ा | साथ ही यह भी बताया कि न्याय की इस लड़ाई में हमें इस सम्मान के मिलने से एक आत्म संतुष्टि और आत्म विश्वाश जो हमें प्राप्त हुआ उसने पिछले किये गए संघर्षो को एक सुखद क्षण में परिवर्तित कर दिया | 



कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी ने कहा कि आज के वर्तमान परिस्थिति में यह सम्मान ऐसे पीडितो को दिया जा रहा है जो लगातार अपने परिवेश और संघर्षो के बावजूद न्याय के लिए लगातार संघर्ष करते रहे है | यह बहुत महत्वपूर्ण है कि ऐसे लोग भारत के संविधान और न्याय व्यवस्था में अपना विश्वास रखते है | 



यातना पीड़ित 12 पीडितो को उनकी स्व-व्यथा कथा और एक दुशाला देकर उन्हें सम्मानित किया गया | इसके साथ ही न्यूजीलैंड हाईकमीशन के सहयोग से पीडितो को पोषणयुक्त राशन किट भी वितरित किया गया |  



इस कार्यक्रम में पीड़ित पूजा जायसवाल, विमला, जैनब, मुज्जमिल अंसारी, धन्नो, मोहम्मद कैश, राजू, अंजना मिश्र, मोहम्मद सलीम, कुसुम के आलावा संस्था एवं नागर समाज के शिरीन शबाना खान, जै कुमार मिश्र, राकेश, रिंकू, शुशील, आनंद, छाया कुमारी, फरहत, अनूप, अरविन्द, ज्योति, आनंद, दीपक, मुकेश, घनश्याम आदि लोग उपस्थित थे |


Sunday, June 13, 2021

The Paradigm Shift Ep. 01 ft. Dr. Lenin Raghuvanshi | Neo Dalit Movement...

In this episode, Rutik talks to Dr. Lenin Raghuvanshi about caste-based discrimination, and the Neo Dalit movement. Dr. Lenin has been nominated for the Nobel Peace Prize in 2021 for his work for their efforts to combat masculinity driven militarist traditions, & for their contribution to improving conditions for peace in the world, and for acting as a driving force in efforts to prevent the use of masculinity driven militarist traditions as a weapon of war and conflict.
__________________________________

The Paradigm Shift is a show where we talk to high-impact individuals from different fields to learn about the socio-political affairs of the country and help start a conversation about these issues.



Tuesday, June 08, 2021

Distribution of 40 oxygen concentrator

 

इंडो जर्मन सोसाइटी रेमसाइड, जर्मनी (Indo-German Society of ) Remschied, Germany) की अध्यक्षा हेलमा रिचा (Ms. Helma Ritscher ) और उनके दोस्तों के सहयोग से ऑक्सीजन फॉर इण्डिया मुहिम के तहत ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के लिए फंड इकट्ठा किया गया। इस फंड से भारत की संस्था जनमित्र न्यास/ मानवाधिकार जननिगरानी समिति, चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई), कॉमनमैन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 40 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वाराणसी जिले के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, एवं 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य चिकित्सालयों में वितरण किया।

सोमवार को जनमित्र न्यास एवं कॉमनमैन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल डाइरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा. हीरालाल एवं अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो डा. कृपाशंकर, जनमित्र न्यास की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी एवं निदेशक डा लेनिन रघुवंशी, कॉमनमैन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री चन्द्र मिश्र द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरहुआ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राकेश सिंह एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगांव प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित सिंह को दो दो एवं संस्था द्वारा संचालित तीन काउंसलिंग सेंटर में चार ऑक्सीजन कन्संट्रेटर देकर इस अभियान का शुभारम्भ किया गया

इस मौके संस्था के निदेशक डा. लेनिन ने हेलमा रिचा और उनके दोस्तों को धन्यवाद करते हुए कहा कि हमने यह तैयारी कोरोना की तीसरी संभावित लहर को ध्यान में रखकर किया है। संस्था द्वारा बच्चों को विटामिन डी की गोली, गर्भवती धात्री महिलाओं सहित पांच वर्ष से नीचे के बच्चों को प्रोटीनयुक्त पोषक आहार का वितरण इसी माह किया जाना है कोविड संक्रमण से बचाव के सन्दर्भ में स्वच्छता और स्वास्थ्य की जानकारी संस्था के टीम द्वारा लगातार दिया जा रहा है चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) के साथ मिलकर जिले के इकत्तीस (31) सब सेंटरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक केन्द्रों पर कोविड संक्रमण से बचाव के संसाधनों का वितरण दूसरी लहर के शुरूआती दौर मार्च माह था, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मिल सकें











https://livevns.news/.../distribution.../cid3171267.htm...

http://varanasitimes.com/mission-unemployment-free.../

https://khabariguru.com/oxygen-for-india-campaign.../

https://aajexpress.com/todays-positive-news-distribution.../

https://youtu.be/Kjvkmb4CjUE

https://news20-20.com/mission-unemployment-free-varanasi.../

https://youtu.be/eqbHvwPDDKU

https://youtu.be/-Mt1bJbkOF0

https://youtu.be/C-yAA1d5v_M

https://youtu.be/eqbHvwPDDKU

#PVCHR #JMN #OXYGENConentrator #Varanasi #Germany #COVID19 #IndoGermanSociety #Lifewithdignity


Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...