Tuesday, June 08, 2021

Distribution of 40 oxygen concentrator

 

इंडो जर्मन सोसाइटी रेमसाइड, जर्मनी (Indo-German Society of ) Remschied, Germany) की अध्यक्षा हेलमा रिचा (Ms. Helma Ritscher ) और उनके दोस्तों के सहयोग से ऑक्सीजन फॉर इण्डिया मुहिम के तहत ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के लिए फंड इकट्ठा किया गया। इस फंड से भारत की संस्था जनमित्र न्यास/ मानवाधिकार जननिगरानी समिति, चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई), कॉमनमैन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 40 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वाराणसी जिले के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, एवं 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य चिकित्सालयों में वितरण किया।

सोमवार को जनमित्र न्यास एवं कॉमनमैन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल डाइरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा. हीरालाल एवं अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो डा. कृपाशंकर, जनमित्र न्यास की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी एवं निदेशक डा लेनिन रघुवंशी, कॉमनमैन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री चन्द्र मिश्र द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरहुआ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राकेश सिंह एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगांव प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित सिंह को दो दो एवं संस्था द्वारा संचालित तीन काउंसलिंग सेंटर में चार ऑक्सीजन कन्संट्रेटर देकर इस अभियान का शुभारम्भ किया गया

इस मौके संस्था के निदेशक डा. लेनिन ने हेलमा रिचा और उनके दोस्तों को धन्यवाद करते हुए कहा कि हमने यह तैयारी कोरोना की तीसरी संभावित लहर को ध्यान में रखकर किया है। संस्था द्वारा बच्चों को विटामिन डी की गोली, गर्भवती धात्री महिलाओं सहित पांच वर्ष से नीचे के बच्चों को प्रोटीनयुक्त पोषक आहार का वितरण इसी माह किया जाना है कोविड संक्रमण से बचाव के सन्दर्भ में स्वच्छता और स्वास्थ्य की जानकारी संस्था के टीम द्वारा लगातार दिया जा रहा है चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) के साथ मिलकर जिले के इकत्तीस (31) सब सेंटरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक केन्द्रों पर कोविड संक्रमण से बचाव के संसाधनों का वितरण दूसरी लहर के शुरूआती दौर मार्च माह था, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मिल सकें











https://livevns.news/.../distribution.../cid3171267.htm...

http://varanasitimes.com/mission-unemployment-free.../

https://khabariguru.com/oxygen-for-india-campaign.../

https://aajexpress.com/todays-positive-news-distribution.../

https://youtu.be/Kjvkmb4CjUE

https://news20-20.com/mission-unemployment-free-varanasi.../

https://youtu.be/eqbHvwPDDKU

https://youtu.be/-Mt1bJbkOF0

https://youtu.be/C-yAA1d5v_M

https://youtu.be/eqbHvwPDDKU

#PVCHR #JMN #OXYGENConentrator #Varanasi #Germany #COVID19 #IndoGermanSociety #Lifewithdignity


No comments: