Saturday, August 30, 2025

हिरासत में हुई मौतें: PVCHR के दखल पर झारखंड-ओडिशा की सरकारों को NHRC का नोटिस


 Intervention by PVCHR, Published in the India daily newspaper, SAKALA, Page -5, Dt/29/08/2025

हिरासत में हुई मौतें: PVCHR के दखल पर झारखंड-ओडिशा की सरकारों को NHRC का नोटिस


राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा में हिरासत में हुई एक मौत के प्रकरण में ओडिशा सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह मामला 8 अप्रैल, 2023 का है जब बौध के उपकारागार में आठ साल से कैद 30 वर्षीय एक न्‍यायिक बंदी रविंद्र मेहर ने खुदकशी कर ली थी।

यह नोटिस मानवाधिकार जन निगरानी समिति (पीवीसीएचआर) के डॉ. लेनिन रघुवंशी के मानवाधिकार आयोग में दिए गए आवेदन पर आया है। नोटिस में ओडिशा के मुख्‍य सचिव से पूछा गया है क्‍यों न मृत कैदी के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।

No comments: