Monday, January 02, 2012

उत्तर प्रदेश रोड्वेज के वाराणसी – वर्कशाप मे हो रहे बाल मजदूरी के सम्बन्ध में।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/1/2
Subject: उत्तर प्रदेश रोड्वेज के वाराणसी – वर्कशाप मे हो रहे बाल मजदूरी के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                                 2 जनवरी 2012
      अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
   नई दिल्ली
विषय:- उत्तर प्रदेश रोड्वेज के वाराणसी – वर्कशाप मे हो रहे बाल मजदूरी के सम्बन्ध में
अभिनन्दन !!!
महोदय,
                 लेख है कि, उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे स्थित उत्तर प्रदेश रोडवेज वर्कशाप मे बच्चो से काम कराया जा रहा है बसो के आवागमन के बीच ये बच्चे भारी सामान , कुडा उठाने आदि कार्यो के लिये अधिकृत मजदूरो के स्थान पर काम कर रहे है । सरकारी अधिकारियो की उपस्थिति मे इन बच्चो से काम लिया जा रहा है । इन बच्चो को किसी भी समय काम करते हुए देखा जा सकता है।  (फोटो संलगन )
              महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि इन बच्चो से मजदूरी कराने वाले व्यक्तियो, अधिकारियो/ कर्मचारियो के खिलाफ कार्यवाही की जाय।इन  बच्चो के पुनर्वास की व्यवस्था की जाय ।   कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  



डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
  मोबा.न0:+91-9935599333





No comments: