स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2013 सांय 6 :00 बजे
कानून का राज के लिए सत्याग्रह में शामिल हों |
15 अगस्त, 2013 से मानवाधिकार जननिगरानी समिति के महासचिव डा0 लेनिन सत्याग्रह के राह पर चलते हुए क़ानून के राज को स्थापित करने के लिए अनिश्चित कालीन धरने पर प्रतिदिन 2 घंटे शाम को 6:00 बजे से 8:00 बजे तक बैठ रहे है और तब तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा जब तक न्याय न मिल जाय |
शहीदों की शहादत पर हिन्दुस्तान ने आजादी पायी, हमें याद है कि 1857 में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ भारतीय क्रान्तिकारियो ने बगावत की तो 1860 में जनता की आवाज को बंद कराने और भय पैदा करने के लिए पुलिस की स्थापना की गयी | पुलिस आयोग की रिपोर्ट के बाद भी आज तक न तो पुलिस कर्मियों को
अधिकार मिले न आधुनिक पुलिस बल का निर्माण किया गया |
आज भी कानून के राज को स्थापित करने वाले पुलिसतंत्र का एक बड़ा हिस्सा ड्रग माफिया और सेक्स माफिया से जुड़ा है | यदि आप महिलाओं, गरीबों,अल्पसंख्यको का अधिकार बचाना चाहते है तो पुलिस आप को धमाका देगी | यदि आप कानून के राज स्थापित करने के लिए अपने काम को भयमुक्त होकर आगे बढ़ा
रहे है तो अपराधी तत्व आप पर गोली चला देंगे और पुलिस F.I.R. करके चुप बैठ जायेगी, उल्टे दुसरे थाने में आप पर ही F.I.R. दर्ज करा दिया जाएगा और सोशल मीडिया और फेसबुक पर आपको बदनाम करने की कोशिश की जायेगी |
24 अपैल, 2013 को इसी गली में हमारे कार्यालय और आवास पर साईलेंससर्युक्त पिस्तौल से जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद 25 अपैल 2013 को F.I.R. दर्ज हुआ लेकिन 90 दिन बीत जाने के बाद भी चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया और न ही सघन जाँच के लिए पुलिस वाले घटना स्थल पर आये, बल्कि उल्टा धमकाने जरुर पहुँच गए | दूसरी तरफ फर्जी सूचनाओं के आधार पर एंव फोटो के साथ व्यक्तिगत फोटो की चोरी कर अपमानजनक टिप्पणी की गयी | जिस पर कैंट थाने ने 16 मई, 2013 को I.T. एक्ट के अन्तर्गत F.I.R दर्ज हुआ, लेकिन आज तक कोई जाँच नहीं की गयी | इस गली में आज तक स्ट्रीट लाईट नहीं लगाई गयी है न ही गली में चौका बिछाया गया है |
इन सब के खिलाफ अपने कार्यालय व आवास को जाने वाली सड़क पर स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर 06.00 बजे से 08.00 बजे के बीत धरने की अपील की जा रही है | आप भी इलाके में कानून के राज को स्थापित करने के लिए धरने आयोजित करे और इलाके के ड्रग माफिया, सेक्स, माफिया, पुलिस उत्पीडन, महिलाओं,
गरीबों एंव अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ विगुल बजाये |
हम लोग भी अपनी निम्नलिखित मांगे पूरी होने तक धरना देते रहेंगे :-
- गली में हिरोईन और अफीम बेचना बंद करो |
- सेक्स रैकट चलाना बंद करो |
- सेक्स ड्रग माफिया के साथ पुलिसिया गठजोड़ बंद करो |
- गली में गैर कानूनी लोगो के द्वारा मानव अधिकार कार्यकर्ता पर जान
लेवा हमले की जाँच करों |
- माफिया के नाम का धमकी भरा सी.डी. बतौर सबूत पुलिस को देने के बाद
भी पुलिस चुप क्यों ? अब तक जाँच क्यों नहीं ?
- गैर कानूनी कार्यो में लिप्त पुलिस का सरंक्षण क्यों ?
- आई.टी. एक्ट के खिलाफ गैर कानूनी कार्यो में लिप्त लोगो के विरुध्द
कार्यवाही क्यों नहीं ?
- आई.टी. एक्ट में पंजीकृत मुकदमें में जाँच क्यों नहीं ?
- जान लेवा हमले की घटना में पंजीकृत मुकदमें में पुलिस द्वारा जाँच
क्यों नहीं ?
- गली में आज तक स्ट्रीट लाईट और चौका क्यों नहीं बिछाया गया |
( डा. लेनिन )
मानवाधिकार कार्यकर्ता
सा.4/2 ए दौलतपुर , वाराणसी - 221002
No comments:
Post a Comment