सेवा में, 4 नवम्बर, 2015
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के थाना कैंट के प्रभारी रतन सिंह यादव द्वारा दो व्यक्तियों को डी के बसु गाईड लाइन का उल्लंघन करते हुए 14 दिन तक दो व्यक्तियों को थाने में बंधक बनाये जाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपका ध्यान 3 नवम्बर, 2015 की दैनिक समाचार पत्र "दैनिक जागरण" में छपी खबर "एस.एस.पी. के हस्तक्षेप पर छूटे सगे भाई" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | वाराणसी के नदेसर स्थित अभिलाषा कालोनी में रहने वाले सगे भाईयो को कैंट थाने के प्रभारी रतन सिंह यादव द्वारा जबरदस्ती थाने में हथकड़ी लगाकर बैठाया गया और उन्हें प्रताणित किया गया | साथ ही उनके परिजनों को भी धमकाया जिससे वे थाने पर नहीं आते थे |
अतः आपसे अनुरोध है कि पुलिस द्वारा किये गए डी के बसु गाईड लाइन के उल्लघन पर कानूनी कार्यवाही करते हुए उक्त थाना प्रभारी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया जाय | साथ ही आपसे यह भी अनुरोध है कि वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के सभी थानों के प्रभारी व अन्य अधिकारियों को माननीय आयोग द्वारा डी.के. बसु गाईड लाइन की कार्यशाला की जाय व मानवाधिकार मूल्यों के प्रति उन्हें संवेदित किया जाय और कडाई से पालन हेतु उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया जाय |
संलग्नक :
दिनांक 3 नवम्बर, 2015 के दैनिक समाचार "दैनिक जागरण" अख़बार की खबर की प्रति |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.net, www.testimonialtherapy.org
No comments:
Post a Comment