Thursday, November 05, 2015

जिला-वाराणसी में मुसहर जाति की महिला के साथ मारपीट, छेड़खानी और उसका घर जलाने के बावजूद पुलिस द्वारा FIR दर्ज न करने और दबंगों द्वारा लगातार धमकी दिए जाने के मामले में मुख्यमंत्री ने दिया जाँच का आदेश

 
कम्प्यूटर सँख्या : PG05604362 , प्रेषित तिथि 09/04/2015, पत्रांक : -PG05604362/लो.शि.-2/2015
विषय : 0प्र0 के विश्‍वनाथपुर गॉंव तह0-पिण्‍डारा,थाना-फूलपुर,जनपद-वाराणसी मुसहर जाति की महिला के साथ मारपीट,छेड़खानी और उसका घर जलाने बावजूद पुलिस द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज न करने के संबंध में।
प्रेषक : डा.लेनिन रघुवंशी, महासचिव , मानवधिकार जननिगरानी समिति सा 4/2ए दौलतपुर , वाराणसी , उत्तर प्रदेश
प्रेषित : प्रमुख सचिव/सचिव, गृह एवं गोपन,कारागार, उत्तर प्रदेश शासन
संदर्भ प्रकार : आख्‍या
सन्दर्भ स्थिति - लम्बित/ अनिस्तारित
सम्बन्धित अधिकारी/विभाग द्वारा भरी गयी सूचना-
अध्यावधिक स्थिति : -
सम्बन्धित अनुभाग : POLICE 11
सम्बन्धित जनपद : वाराणसी
जवाब भेजे जाने की तिथि :
अभियुक्ति : वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी से दिनांक 10 जून,2015 को आख्‍या मांगी गयी।
 

Anup Srivastava
Senior Member of Management Committee and Programme Manager
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599335
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr 


 

---------- Forwarded message ----------
From: anup srivastava <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2015-03-20 17:16 GMT+05:30
Subject: उत्तर प्रदेश के विश्वनाथपुर गाँव, तहसील-पिण्डरा, थाना-फूलपुर, जिला-वाराणसी में मुसहर जाति की महिला के साथ मारपीट, छेड़खानी और उसका घर जलाने के बावजूद पुलिस द्वारा FIR दर्ज न करने और दबंगों द्वारा लगातार धमकी दिए जाने के संदर्भ में
To: cmup@nic.in, cmup@up.nic.in, yadavakhilesh@gmail.com
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, "Dr. Lenin Raghuvanshi" <lenin@pvchr.asia>


सेवा में,                                                20 मार्च, 2015

          माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
      उत्तर प्रदेश सरकार,
      लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के विश्वनाथपुर गाँव, तहसील-पिण्डरा, थाना-फूलपुर, जिला-वाराणसी में मुसहर जाति की महिला के साथ मारपीट, छेड़खानी और उसका घर जलाने के बावजूद पुलिस द्वारा FIR दर्ज न करने और दबंगों द्वारा लगातार धमकी दिए जाने के संदर्भ में |
महोदय,
                आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि प्रार्थी सावित्री पत्नी कान्ता मुसहर,  विश्वनाथपुर, तहसील-पिण्डरा, थाना-फूलपुर, जिला-वाराणसी की मूल निवासी हूँ। पीडिता इस गाँव की मूल निवासी है और कई पीढियों से यहाँ रह रही है | इसी गाँव के बदमाश दबंग किस्म के जय प्रकाश पटेल पुत्र विश्वनाथ पटेल (प्रधान पति), सुबाष पटेल पुत्र सेवा लाल, किशोरी लाल पुत्र मिठाई लाल, अमरनाथ पुत्र मिठाई लाल जो कि मेरे घर जमीन को कब्जा करने के नियत से बार-बार परेशान करते रहे है | फरवरी माह 2015 में यह सभी लोग पीडिता का घर गिराने का प्रयास किये थे और उसका कपड़ा फाड दिये थे तथा उसे मारे-पीटे थे | लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से यह लोग कुछ दिन चुप रहे | लेकिन दिनांक 18 मार्च, 2015 को समय 9 बजे रात्रि यह सभी चारो लोग पीडिता के घर पर चढकर आये और जय प्रकाश पटेल पुत्र शिवनाथ ने ललकार कर इन तीनों को कहा कि इस मुसहरिन का घर जला दो तब सभी लोग घर से बारह निकल कर आये और तभी उपरोक्त चारो लोग मिलकर पीडिता का घर जला दिये जिसमे पूरे घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया इसकी तुरन्त सूचना पीडिता द्वारा द्वारा 100 नम्बर पर कई बार फोन किया गया लेकिन पुलिस नहीं आई फिर पीडिता के पड़ोस के कई लोगो ने 100 नम्बर पर फोन किया लेकिन फिर भी पुलिस नहीं आयी। पीडिता के सामने ही उपरोक्त चारों लोगो ने उसका घर जला दिया किसी प्रकार गाँव में भागकर पीडिता के परिवार के लोगो ने अपनी जान बचाई | दिनांक 19 मार्च 2015 को सुबह पीडिता जले मड़ई के पास पहुची तब वहा पहले से मौजूद चारो लोग पीडिता औए उसकी पुत्री लक्ष्मीना को मुसरहीन, कुतिया कह कर गाली देते हुए यह सभी चारो उपरोक्त लोग बुरी तरिके से पीडिता और उसकी बेटी को मारने लगे किसी प्रकार वे लोग जान बचा कर यहा से भागे । दूसरे पड़ोस के गाँव के लोगो ने उन्हें बचाया जब वे लोग थाने पर इस घटना की सूचना देने गए तो उपरोक्त चारो दबंग बदमाश थाने के बाहर पहले से मौजूद थे । वही पर इन लोगो को मारने लगे। जिससे पीडिता बहुत और उसके परिवार के लोग बहुत डर गए और वहाँ से भाग गए और सरकारी अस्पलात जाकर अपना दवा ईलाज कराये |  
                अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त चारो अभियुक्तगण के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने व SC/ST एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही का आदेश देते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करे | साथ ही पीडिता को उचित मुआवजा दिलाया जाय | साथ ही भारत सरकार पुलिस सुधार को लागू करते हुए यातना विरोधी क़ानून को अविलम्ब पारित करवाया जाय |
संलग्नक-
1.                   लक्ष्मीना की चिकित्सकीय रिपोर्ट की छायाप्रति।
2.                   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को पीडिता द्वारा भेजे गए पत्र की प्रति |
3.                   जमीन का कागज़
 
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
 
 

 



No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...