Sunday, October 15, 2017

यातना पीड़ित के समर्थन में लोक विद्यालय

3 अक्टूबर 2017, वाराणसी, मानवाधिकार जननिगरानी समिति/जनमित्र न्यास, संग्राम, जीवन ज्योति संस्थान, गाँव के लोग (पत्रिका)/मिडिया विजिल, मुंशी प्रेमचंद युवा पंचायत और सावित्री बाई फूले महिला पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में यातना पीड़ित के समर्थन में लोक विद्यालय का आयोजन पराड़कर स्मृति भवनमैदागिनवाराणसी में यूनाइटेड नेशन फण्ड फॉर टार्चर विक्टिम्स के सहयोग से आयोजित किया गया |


कार्यक्रम की शुरुआत विषय प्रवर्तन रखते हुए मानवाधिकार जननिगरानी समिति के निदेशक डा0 लेनिन रघुवंशी ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चुप्पी की संस्कृति को तोड़ते हुए बोलने की कला सिखाने के लिए लोक विद्यालय का आयोजन किया जाता है उन्ही लोक विद्यालय/फोक स्कूल से निकलकर आज ये सभी पीड़ित यहाँ पर आकर इस मंच से अपने संघर्ष की कहानी बयान कर रहे है और मजबूती के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए अन्य पीडितो को भी जागरूक करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मुहिम में शामिल है |

सुप्रसिद्ध समाजसेवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता डा0 लेनिन रघुवंशी द्वारा लिखित पुस्तक “न्याय, स्वतंत्रता, समता : आजाद भारत में दलित” का विमोचन किया गया |  


इसके साथ ही सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी श्री आशीष अवस्थी और धनञ्जय त्रिपाठी को “जनमित्र सम्मान” से सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध लेखक, कवि व सामाजिक कार्यकर्ता श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारत को अत्याचार मुक्त बनाने में संस्था द्वारा चलाये जा रहे लोक विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान है क्योकि लोक विद्यालय में सभी यातना पीड़ित एक जगह एकत्रित होकर जब अपनी स्व व्यथा कथा को एक दूसरे के साथ साँझा करते है तो उनके अन्दर की पीड़ा और डर दोनों निकल जाता है |
संस्था की प्रोग्राम डायरेक्टर शिरिन शबाना खान ने यूनाइटेड नेशन फण्ड फॉर टार्चर विक्टिम्स द्वारा संस्था के साथ मिलकर यातना पीडितो को जो मानसिक सम्बल प्रदान करने का कार्य किया है वह सराहनीय है और पीडितो को न्याय दिलाने की प्रक्रिया को और मजबूती प्रदान करता है |  
अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए यश भारती सम्मान प्राप्त और संस्था के संस्थापक सदस्य प0 विकास महाराज ने कहा कि यातना पीड़ित जो आज यहाँ पर दूर दूर व अलग अलग राज्यों और शहरो से आये है एक दुसरे से मिलकर उन्हें एक हिम्मत मिलेगी कि  उनके साथ और भी लोग उनके इस दर्द में सहयोगी है और उन्हें संघर्ष और अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखने में हिम्मत मिलती है | इसके साथ ही न्याय पाने की मुहिम को जारी रखने और अन्य पीडितो के अन्दर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने और न्याय का राज स्थापित करने के लिए एक नई आस की अलख जगाने का भी कार्य करते है |

बड़कागाँव – हजारीबाग़, झारखण्ड, अम्बेडकरनगर, सोनभद्र और वाराणसी जिले से आये पीडितो ने अपनी स्व व्यथा कथा रखी और कहा कि हम अन्याय के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते रहेगे और संविधान को जमीनी स्तर पर लागू होने और न्याय मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा |
कार्यक्रम का संचालन श्रुति नागवंशी और अनूप श्रीवास्तव ने किया | धन्यवाद ज्ञापन डा0 राजीव सिंह ने दिया |
कार्यक्रम का समापन सोनभद्र के रौप गाँव के घसिया जनजाति के कलाकारों द्वारा करमा नृत्य की प्रस्तुति से किया गया | ये सोनभद्र के वही जनजाति समुदाय के लोग है जिनके यहाँ भूख और कुपोषण से 18 बच्चो की मौत हो गयी थी और इन्हें जमीन से बेदखल करने के लिए पुलिस ने इनकी पिटाई की थी और इनकी महिलाओ के साथ अभद्रता की थी | जिसके खिलाफ ये लोग आज भी संघर्ष कर रहे है और मजबूती के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए अपने गरिमामय तरीके से जीवन यापन कर रहे है | साथ ही इनकी पहचान भारत में करमा नृत्य कलाकार के रूप में इतनी प्रसिद्ध है कि ये लोग भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ भोज के लिए भी आमंत्रित किये गए थे |  

इस कार्यक्रम में झारखण्ड, अम्बेडकरनगर, सोनभद्र और वाराणसी से सैकड़ो पीड़ित एक दुसरे के समर्थन में एकत्रित हुए | जिसमे झारखण्ड से ओमकार, पवन राय, इमाम, सावित्री, शिव शंकर राय, अम्बेडकरनगर से मनोज सिंह, प्रदीप, राजेश मुसहर, सोनभद्र से पिंटू गुप्ता, मुन्नी लाल, निजाम, वाराणसी से छाया कुमारी, फरहत, शिव प्रताप चौबे, पूजा, ज्योति, अनामिका, घनश्याम, आनंद, राजेन्द्र प्रसाद, आदि लोग शामिल रहे |    

   
      इस क्रायक्रम की सफलता के लिए अफगानिस्तान मानवाधिकार आयोग की अध्यक्षा सीमा समर, यूरोपियन यूनियन की पोलिटिकल अटैची एन. चटर्जी, डेनमार्क के दूतावास और एशिया के विभिन्न देशो से मानवाधिकार संगठनो ने अपना शुभ सन्देश भेजा है | 

http://www.mediavigil.com/event/testimonial-therapy-of-victims-of-torture-in-varanasi/

https://hindi.sabrangindia.in/ann/yatna-pidit-ke-samartan-mai

No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...