Thursday, July 23, 2020

वाराणसी: बघवानाला में ‘परिवार स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श केंद्र’ का हुआ उद्घाटन

वाराणसी: बघवानाला में ‘परिवार स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श केंद्र’ का हुआ उद्घाटन

 
SHARE 

इंडो-जर्मन सोसायटी रेमसाइड की अध्यक्षा हेलमा रिचा ने रविवार, 16 फरवरी को बघवानाला में परिवार स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया। इस जांच केंद्र में बुनियादी स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श सेवाओं के साथ ईसीजी जांच, ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर जांच, वजन, बॉडी मॉस इंडेक्स जैसी जांच सुविधा भी उपलब्ध है।

सूचना संवाद संसाधन प्रणाली (स्वास्थ्य शिक्षा पर केंद्रित प्रसार प्रचार) के द्वारा जानकारियों का विकास करना जिससे समुदाय के बीच स्वास्थकर एवं स्वच्छकर व्यवहारों का विकास हो और उनकी स्वास्थ्य चेतना का स्तर ऊंचा हो। ये सभी सेवाएं निःशुल्क होंगी, इस मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें हीमोग्लोबिन, ब्लडप्रेशर, वजन जांच द्वारा बॉडी मास इंडेक्स (BMI), शुगर आदि जांच निःशुल्क किया गया।

डॉक्टर महेन्द्र कुमार मिश्रा (जनरल फिजिशियन), और महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शीतल त्रिपाठी द्वारा 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही ही स्टीवेन वूल्फ मेम्बर ऑफ़ थे स्टेट असेम्बली, जर्मनी द्वारा इस जांच केंद्र के उद्घाटन और इसके बेहतर संचालन की लिए अपनी शुभ कामनाये भेजी है,साथ ही इंगेजमेंट ग्लोबल के टीमो ब्लेस द्वारा भी इस जांच केंद्र के उद्घाटन और कुशल संचालन के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी है।

इस स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर मानवाधिकार जन निगरानी समिति के सीईओ डा.लेनिन, पंडित मृत्युन्ज्स्य त्रिपाठी, फ्रैंक होक्मैन, श्रुति नागवंशी, जै कुमार मिश्रा, शिरीन शबाना खान, डा० राजीव सिंह, अनूप श्रीवास्तव, मधु, छाया, सितारा, राजेंद्र, घनश्याम, हेमलता, ब्रिजेश, शुशील, अरविन्द, बालिंदर, इसके साथ ही नारेक फेलो गौरव गर्ग, वरुण, शीशम, सीमा, जैनब, धीरज के साथ ही बघवानाला के निवासी उपस्थित रहे।

 http://www.mediavigil.com/news/regional/uttar-pradesh/varanasi-family-health-and-nutrition-counseling-center-inaugurated-in-baghwanala/

No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...