Wednesday, February 29, 2012

राजकीय बाल सुधार गृह, मेरठ, उत्तर प्रदेश में १५ वर्षीय बालक ने उसके साथ हो रहे दुर्व्यवहा​र से निजात पाने के लिए आत्म हत्या करने के प्रयास के सम्बन्ध में



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR <pvchr@rediffmail.com>
Date: 2012/2/23
Subject: राजकीय बाल सुधार गृह, मेरठ, उत्तर प्रदेश में १५ वर्षीय बालक ने उसके साथ हो रहे दुर्व्यवहा​र से निजात पाने के लिए आत्म हत्या करने के प्रयास के सम्बन्ध में
To: ncpcr.india@gmail.com, shantha.sinha@nic.in
Cc: dryogeshdube@gmail.com, yogesh.dube@nic.in


सेवा में,

अध्यक्षा राष्ट्रीय बालाधिकार संरक्षण आयोग,

नई दिल्ली,

विषय : राजकीय बाल सुधार गृह,मेरठ, उत्तर प्रदेश में १५ वर्षीय बालक ने उसके साथ हो रहेदुर्व्यवहार से निजात पाने के लिए आत्म हत्या करने के प्रयास के सम्बन्ध में

महोदया ,

आपका ध्यान २० जनवरी,२०१२ के दैनिक अख़बार"दैनिक जनवाणी" मेरठ में प्रकाशित खबर " जेल कर्मी पीटते थे,लगा ली फांसी" की ओर आकर्षित कराना चाहती हूँ.जिसमे १५ वर्षीय चाँद पुत्र कदीर,निवासी मिर्जापुर, थाना विजय नगर(गाजियाबाद) का रहने वाला है. वह ५अप्रैल २०१० से चोरी के एक मामले राजकीय बाल सुधार गृह मेरठ में बंद था. उसने १९जनवरी,२०१२ को अचानक फांसी लगाने काप्रयास किया,जिससे वह बेहोश हो गया. उसेआनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ पर उसने एसओ नौचंदी अलकापवार के सामने यह बयान दिया की आये दिन उसकी बंदी गृह में पिटाई की जाती थी क्योकिउसके पास बंदी गृह के कर्मियों को देने के लिए रुपये नहीं थे. चार दिन पहले भीउसकी खूब पिटाई की गई थी.उसने आगे बताया की १० माह से उसका उत्पीडन किया जा रहाथा.
लेकिन आज तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई.
कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जाँच कराते हुए दोषियों केखिलाफ न्यायोचित कार्यवाही का निर्देश दे. ताकि दोषियों को सजा मिल सके और चाँदजैसे और भी बंद बच्चो को राहत मिल सके.

संलग्नक : दैनिक अखबार कि कापी


श्रुति
मैनेजिंग ट्रस्टी
मानवाधिकार जननिगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

मोबा.न0:+91-9935599330

shruti@pvchr.asia

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.asia

www.pvchr.net

No comments: