Tuesday, February 07, 2012

Poem

मनु


मैं नहीं चिढ़ता तुमसे



मैं जानता हूँ तुम्हारे जन्म की कहानी

तुम्हारी माता पर रीझे थे

... खुद उनके ही पिता

ब्रह्मा-शतरूपा का संयोग

संयोग नहीं था

पर तब कहाँ थी विवाह की कोई रीति

मैथुन निषेध का सिद्धांत तो

थी बाद की कोई घटना

जिसे हवा दिया

खुद तुमने भी



मनु,

स्त्री स्वतंत्र क्योंकर हो



जब नहीं था संस्कारों का बंधन

और दिखना था हमें पशुओं से अलग

तब ही तो कहा था तुमने

कुमारियों की रक्षा करे पिता

यौवना का पति

और वृद्धा का पुत्र

जब वस्तु नहीं कुछ ख़ास थी स्त्री

तब ही तो की तुमने

उसके स्वतंत्र न होने की घोषणा

और फिर अपने ही घर में

स्वतंत्र रहने लगी स्त्री



मनु,

क्यों मैं चिढूं तुमसे

जबकि करते हो तुम

खरीदी और हथियाई गई कन्या से

विवाह की निन्दा

हुंकारते हुए ..



मनु,

कहो याज्ञवल्क्य से कि माफ़ी मांगे

विवाद में हारने पर

गार्गी का सर फोड़ने की दी गयी धमकी उसकी

अस्वीकार है मुझे ...

( आलोक जी )

No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...