Wednesday, September 23, 2015

शांतिपूर्ण धरने पर बैठे प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज


सेवा में,                                23 सितम्बर, 2015

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किये जाने के सन्दर्भ में |

महोदय,

      आपको यह अवगत कराना चाहती हूँ कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 21 सितम्बर, 2015 से वाराणसी प्रशासन द्वारा गंगा में गणेश मूर्ति विसर्जन रोकने से नाराज लोगो ने वही धरने पर बैठ गए | इसमें स्वामी अव्मुक्तेश्वरानन्द (शंकराचार्य पीठ के काशी प्रान्त के प्रतिनिधि) और बाबा बालक दास ने अन्न जल त्याग करने की बात इस मांग को लेकर कही कि पहले गंगा में गिरने वाले सीवर, नालो और औद्योगिक फैक्ट्रियो के कचरे को रोका जाय उसके बाद हमलोग मूर्ति विसर्जन गंगा में नहीं करेगे | जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने 22 सितम्बर, 2015 को रात 1 बजे के बाद अचानक पुलिस ने वहाँ पर बैठे साधू व संतो पर लाठीचार्ज कर दिया | जिसमे कई साधू और संत बुरी तरह से घायल हो गए | पुलिस की बर्बरता इतनी रही की लाठी मारने के साथ ही साथ उन संतो को सड़क पर घसीटा गया साथ ही इसमें जो भी सामने पड़ा पुलिस ने उसे जमकर पीटा | चाहे वो उस धरने में शामिल हो या न हो |

      अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवाए कि पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए अन्य कोइ उपाय न करके अचानक लाठी चार्ज क्यों किया ? साथ ही घायलों को उचित मुआवजा दिलाया जाय | इसके साथ ही पुलिस व वाराणसी प्रशासन को यह भी निर्देशित किया जाय कि वाराणसी जिले में गंगा में गिरने वाले सीवर, नालो और औद्योगिक फैक्ट्रियो के कचरे को अविलम्ब रोका जाय |


संलग्नक :

  1. पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की वीडियो क्लिप का लिंक –
    भवदीया
    श्रुति नागवंशी
    मैनेजिंग ट्रस्टी
    मानवाधिकार जननिगरानी समिति
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr 









         
          

"Police brutality in Varanasi, India






     


Felt a lot of pain in my heart to watch follows video of police brutality. It is colonial mind set of police and administration to deal non- violent demonstration in india. Need immediate action. Need police reform in India and ratification of UN convention against torture.

The source of the highest pollution in Ganga are waste from the industries and sewage. But there is no order of Hon'ble High Court in this regards.

We need to change mind set of common people too. But the brutality by police is a mind of feudal and colonial understanding. Few politician are playing.

PVCHR urge to Government of Uttar Pradesh for immediate action against police brutality . We appeal to Chief Minister of UP to immediate meet with Swami Awmukteswara Nand. Video by Shailesh Chaurasia.



No comments: