Monday, April 15, 2019

Compensation in case but need justice


Case Details of File Number: 31042/24/3/2013

In these cases the Commission had issued recommendations to the concerned authorities for payment of compensation/monetary relief to the victims/next of kin of the deceased victims and for sending the compliance report along with proof of payment to the Commission within a stipulated date. However, the compliance report along with proof of payment has not been received in the Commission so far, despite reminders. Having considered the period till which the authorities did not send the compliance report along with proof of payment, the Commission is constrained to issue summons to the concerned authorities u/s 13 of the Protection of Human Rights Act, 1993 to appear before the Commission on 22-3-2019 along with the requisite compliance report along with proof of payment in the matter. Should however the requisite compliance report along with proof of payment is received in the Commission on or before 29-3-2019, the personal appearance of the concerned authorities shall be dispensed with. Registry should enclose copy of Commission’s proceedings containing the recommendations with the summons.



---------- Forwarded message ---------
From: anup srivastava <minority.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, Aug 1, 2013 at 12:17 PM
Subject:
उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगाने से मौत के सम्बन्ध में |
To: <akpnhrc@yahoo.com>, <ionhrc@nic.in>, <jrlawnhrc@hub.nic.in>, <covdnhrc@nic.in>
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, <minority.pvchr.india@blogger.com>



सेवा में,                                                            1 अगस्त, 2013
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली
विषय : उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगाने से मौत के सम्बन्ध में |
महोदय,
अलीगढ़ जिले के क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ गली आठ निवासी वाशिद अली का दस वर्षीय बेटा शाहनवाज कक्षा दो का छात्र था। गली नंबर सात में उसका स्कूल है। रोजाना की भांति वह बुधवार की सुबह स्कूल जा रहा था। गली में बारिश के चलते पानी भर गया था | विद्युत पोल से पानी में करंट दौड़ रहा था। इस बात से अंजान बच्चा पानी में होकर गुजरने लगा । तभी करंट ने उसे चपेट में ले लिया। बच्चे की चीख सुनकर घरों से निकले लोगों ने उसे बाहर निकाला और मेडिकल कालेज ले गए। लेकिन यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरतने ले लिए जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का आदेश दे साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |
संलग्नक :

भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,
+91-9935599333 


गली में भरे पानी में करंट, बच्चे की मौत

Publish Date:Thu, 01 Aug 2013 02:36 AM (IST)
कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : जीवनगढ़ इलाके में बारिश के पानी से भरी गली में उतरे विद्युत करंट ने बच्चे की जान ले ली। कक्षा दो में पढ़ने वाला यह बच्चा गली से होकर स्कूल जा रहा था। गली में लगे विद्युत पोल से करंट पानी में दौड़ा था। हादसे की खबर पाकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे शहर विधायक जफर आलम ने आर्थिक सहायता के रूप में पंद्रह हजार रुपये परिजनों को दिए हैं। साथ ही हादसे पर रोष भी जताया
क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ गली आठ निवासी वाशिद अली का दस वर्षीय बेटा शाहनवाज कक्षा दो का छात्र था। गली नंबर सात में उसका स्कूल है। रोजाना की भांति वह बुधवार की सुबह स्कूल जा रहा था। बताते हैं गली में बारिश के चलते पानी भर गया था। विद्युत पोल से पानी में करंट दौड़ रहा था। इस बात से अंजान बच्चा पानी में होकर गुजरने लगा। तभी करंट ने उसे चपेट में ले लिया। बच्चे की चीख सुनकर घरों से निकले लोगों ने उसे बाहर निकाला और मेडिकल कालेज ले गए। लेकिन यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे को लेकर क्षेत्रीय लोगों में खासा रोष था।
                         

No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...