From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/11/8
Subject: फूलपूर थाना, वाराणसी के पुलिस कर्मी द्वारा बिना अपराध बताये उठाकर ले जाने के सन्दर्भ मे.
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: pvchr.india@gmail.com
सेवा मे, 08 नवम्बर, 2011
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत !
विषय :- फूलपूर थाना, वाराणसी के पुलिस कर्मी द्वारा बिना अपराध बताये उठाकर ले जाने के सन्दर्भ मे.
महोदय,
हम आपका ध्यान भोनू मुसहर, पुत्र - मखडू, गाव :- खरगपुर, थान - फूलपुर, जिला - वाराणसी (उत्तर प्रदेश्) के निवासी की ओर आकृष्ट कराना चाहुगा !
पीडित के ऊपर थाना इलाका फूलपुर की पुलिस द्वारा विगत वर्षो मे मनगढंत व झुठा मुकदमा लगाकर अपराधी घोषित कर दिया गया है ! पार्थी लगभग सभी मुकदमो मे माननीय न्यायालय द्वारा बरी किया जा चुका है ! तत्काल मे पीडित पर उ0प्र0 गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर का आदेश ए0डी0एम0 (प्रशासन), वाराणसी द्वारा पारित हुआ है, जिस पर 19 अक्टूबर, 2011 को माननीय मण्डलायुक्त के यहा अपील लम्बित है !
आज दिनाक 08 नवम्बर, 2011 को लगभग शाम 6:00 बजे फूलपुर थाना के तीन पुलिस कर्मी बिना जुर्म बताये इन्हे उठाकर ले गये है, जिसमे नारायणा नामक एक पुलिस कर्मी है, ये लोंग दो मोटर साईकिल से उन्हे पकडकर ले गये है ! तुरंत बाद जब समिति के सदस्य को पीडित के मोबाईल न0- 9565441823 से फोन आया, नारायण जी से बातचीत करने के बाद भी उन्होने जुर्म नही बताये और बोले- बडे साहब से बात कर लिजिएगा और फोन काट दिये !
शाम लगभग 8:20 बजे 100 नम्बर पर बात करने पर उन्होने थाना और S.O. का न0 बताये, थाने पर 0542- 2627241 पर बात हुयी तब उन्होने कहा कि भोनू आये है, किस जुर्म मे है S.O. साहब बतायेगे, जब S.O. साहब के मोब न0- 9454404395 पर फोन मिलाया गया तब switch off था !
फिर पुन: दुबारा 8:35 पर 100 न0 फोन हुआ, तब उन्होने देहात के कंट्रोल रूम का न0 - 9454417477 दिये, इस पर बात करने पर उन्होने C.O. का मोब न0 - 9454401641 दिये, लेकिन किन्ही के द्वारा अपराध और पीडित के सम्बन्ध जानकारी नही दी गयी !
अत: महोदय से निवेदन है कि उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित आदेश / निर्देश देने की कृपा करे, ताकि पीडित के साथ न्याय हो !
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
No comments:
Post a Comment