उम्मीदे अभी बाकी है
उन आँखों में जिसमे न्याय प्रणाली पर भरोसा है..........
1 जून, 2014 को उत्तर
प्रदेश के वाराणसी जिले के थाना सारनाथ अन्तर्गत मामूली विवाद के बाद किशोर की
हत्या के मामले मानवाधिकार जननिगरानी समिति ने उस गरीब परिवार का केस लड़ने के लिए
आर्थिक मदद की | मानवाधिकार जननिगरानी समिति के वकीलों की पैरवी से आज उसके
परिजनों को न्याय मिला | आरोपी के ऊपर दोष सिद्ध हुआ और वाराणसी के अपर सेशन
न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-2 ने मुजरिम को आजीवन कारावास की सजा दिया | यह न्याय
की जीत है |
No comments:
Post a Comment