Dear Mr/Ms., SHRUTI NAGVANSHI
Your letter is received on 23/09/2015 at Chief Minister’s Office Email id cmup@nic.in, has been sent to Principal Secretary/Secretary Home, Confidential and Jail for further action, Computer number of your reference is PG05696358 dated 06/10/2015. For further details, please visit the Chief Minister Office website upcmo.up.nic.in.
Akhilesh Yadav
कम्प्यूटर सँख्या : PG05696358 , प्रेषित तिथि 06/10/2015, पत्रांक : -PG05696358/लो.शि.-2/2015
|
||||||||||||||||||||
विषय : उ0प्र0 के वाराण्सी
जिले में शान्तीपूर्ण धरने पर बैठे प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा
बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किये जाने के सम्बंध में ।
|
||||||||||||||||||||
प्रेषक : श्रीश्रुति
नागवंशी , पता , वाराणसी , उत्तर
प्रदेश
|
||||||||||||||||||||
प्रेषित : प्रमुख
सचिव/सचिव, गृह एवं गोपन,कारागार, उत्तर
प्रदेश शासन
|
||||||||||||||||||||
संदर्भ प्रकार : आख्या
|
||||||||||||||||||||
सन्दर्भ स्थिति - लम्बित/ अनिस्तारित
|
||||||||||||||||||||
सम्बन्धित अधिकारी/विभाग द्वारा भरी गयी सूचना-
|
||||||||||||||||||||
अध्यावधिक स्थिति : -
|
||||||||||||||||||||
सम्बन्धित अनुभाग : -
|
||||||||||||||||||||
सम्बन्धित जनपद : -
|
||||||||||||||||||||
जवाब भेजे जाने की तिथि : -
|
||||||||||||||||||||
अभियुक्ति : -
|
from:
|
<minority.pvchr@gmail.com>
|
to:
|
cmup@nic.in,
cmup@up.nic.in, csup@up.nic.in, yadavakhilesh@gmail.com |
cc:
|
Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>,
"Dr. Lenin Raghuvanshi" <lenin@pvchr.asia> |
date:
|
Wed, Sep 23, 2015 at 2:57 PM
|
subject:
|
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शांतिपूर्ण
धरने पर बैठे प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज
किये जाने के सन्दर्भ में |
|
mailed-by:
|
gmail.com
|
सेवा में, 23
सितम्बर, 2015
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में
शांतिपूर्ण धरने पर बैठे प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण
लाठीचार्ज किये जाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहती हूँ
कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 21 सितम्बर, 2015 से वाराणसी
प्रशासन द्वारा गंगा में गणेश मूर्ति विसर्जन रोकने से नाराज लोगो ने वही धरने पर
बैठ गए | इसमें स्वामी अव्मुक्तेश्वरानन्द (शंकराचार्य पीठ
के काशी प्रान्त के प्रतिनिधि) और बाबा बालक दास ने अन्न जल त्याग करने की बात इस
मांग को लेकर कही कि पहले गंगा में गिरने वाले सीवर, नालो और औद्योगिक
फैक्ट्रियो के कचरे को रोका जाय उसके बाद हमलोग मूर्ति विसर्जन गंगा में नहीं
करेगे | जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने 22 सितम्बर, 2015 को रात 1 बजे
के बाद अचानक पुलिस ने वहाँ पर बैठे साधू व संतो पर लाठीचार्ज कर दिया | जिसमे
कई साधू और संत बुरी तरह से घायल हो गए | पुलिस की बर्बरता
इतनी रही की लाठी मारने के साथ ही साथ उन संतो को सड़क पर घसीटा गया साथ ही इसमें
जो भी सामने पड़ा पुलिस ने उसे जमकर पीटा | चाहे वो उस धरने में
शामिल हो या न हो |
अतः आपसे अनुरोध है
कि कृपया आप इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवाए कि पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए
अन्य कोइ उपाय न करके अचानक लाठी चार्ज क्यों किया ? साथ ही घायलों को
उचित मुआवजा दिलाया जाय | इसके साथ ही पुलिस व वाराणसी प्रशासन को यह भी
निर्देशित किया जाय कि वाराणसी जिले में गंगा में गिरने वाले सीवर, नालो और
औद्योगिक फैक्ट्रियो के कचरे को अविलम्ब रोका जाय |
संलग्नक :
पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की वीडियो
क्लिप का लिंक –
भवदीया
श्रुति नागवंशी
मैनेजिंग ट्रस्टी
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
9935599330
Email: minority.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.net, www.testimonialtherapy.org
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.net, www.testimonialtherapy.org
No comments:
Post a Comment