Monday, October 21, 2013

बिरसा मुण्डा जनमित्र सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन


वाराणसी जिले के बडागांव ब्लाक स्थित बरहीं कलां गाँव के मुसहर बस्ती में आदिवासी महानायक बिरसा मुण्डा के नाम पर मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा बच्चों के लिए कार्यरत अमेरिकी संस्था ग्लोबल फण्ड फार चिल्ड्रेन के आर्थिक सहयोग से आदिवासी महानायक बिरसा मुण्डा  जनमित्र सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया गया है | इस केंद्र के निर्माण के बाद अब बस्ती के छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी की प्रतिदिन सेवा और देखभाल मिलने की सम्भावना बढ़ गयी है, इसके पहले विपरीत मौसम बारिश अधिक गर्मी अधिक ठंढ में यह केंद्र कम ही खुलता था | आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ललिता देवी केंद्र का सामान कंहा रखतीं, बस्ती में इन मुसहर परिवारों के घर तो फूस की झोपडी के थे, कुछ के घर पक्के सरकारी इंदिरा आवास हैं भी बहुत जर्जर स्तिथि में. ऐसे घरों में सामान रखने में हमेशा डर बना रहता है क़ी कब घर गिर जायेगा तो उसमे रखा सामान भी नष्ट हो जायेगा | आज यह केंद्र समिति द्वारा समुदाय की निगरानी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया | 

आज बिरसा मुण्डा सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक समाचार पत्र जनसंदेश टाइम्स के उप समाचार सम्पादक श्री. विजय विनीत जी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि (श्री. विजय विनीत जी) ने बच्चों के साथ खीर खाया | साथ ही 27 मुसहर बच्चों को स्कूल बैग, कापी, पेन्सिल, रबर, कटर, रंग, पेन्सिल बाक्स आदि सभी बच्चों को वितरित किया गया. साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में  नामांकित सभी बच्चों के लिए रंग, ड्राइंग कापी, रबर, पेन्सिल, कटर, कहानियों की किताबें, तरह तरह के ब्रांडेड खिलौने एवं ब्रांडेड झूले आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुश्री ललिता देवी को सौंपा. जिससे आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों का निमितिकरन व ठहराव हो सके | इन बच्चों का भी इन संसाधनों के बीच शारीरिक और मानसिक विकास हो सके |            
       आज के इस अवसर पर मुसहर परिवारों द्वारा अपनी लोक संस्कृति के उत्सव गीत -- मुसहरहुवा, ककरहुवा एवं बिरहा आदि सांस्कृतिक गीतों से पूरे माहौल को झंकृत कर दिया जिसमे गायक दिनेश कन्नौजिया आदि प्रमुख रूप रहे | इसी कार्यक्रम में समिति द्वारा डा० राकेश सिंह, प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी बडागांव को “जनमित्र सम्मान” प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री. सुनील कुमार, एवं शिक्षामित्र अध्यापक श्री संदीप कुमार दुबे द्वय को “नवदलित सम्मान” प्रशस्ति पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया |   

विजय  विनीत जी ने कहाकि, बिरसा मुण्डा अपने छोटे से जीवनकाल में अन्धविश्वास और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आदिवासी समाज को जागृत करते रहे.उन्होंने सामाजिक आर्थिक राजनितिक स्तर की गुलामी के खिलाफ आवाज उठाई  बेगारी प्रथा के खिलाफ जबरदस्त आन्दोलन किया इनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए गुलामी बेगारी का विरोध कर सामाजिक विकास की सरकारी योजनाओं तक अपनी पहुच बनाना होगा |
कार्यक्रम का संचालन इरशाद अहमद ने किया एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन डा. राजीव सिंह ने दिया, कार्यकम में आसपास के कई गाँवो से सैकड़ों की संख्या में जन समुदायों की भागीदारी रही | समिति के महासचिव डा. लेनिन,श्रुति,शिरिन शबाना खान  सहित जमीनी स्तर के कार्यकर्ता आनन्द प्रकाश, शोभनाथ, बृजेश, सुभाष, प्रतिमा, छाया, संध्या, शिव प्रताप चौबे, आदि कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की | 
विदित हो की माह जनवरी से मुसहर बच्चों को समिति द्वारा प्रतिदिन एक गिलास दूध दिया जाता है जो उनके कुपोषण को रोकने बड़ा सहायक है |पिछले वर्ष यहीं के चौदह बच्चे अति गम्भीर कुपोषण का शिकार हो गये थे जिसके बाद ग्लोबल फण्ड फार चिल्ड्रन के सहयोग से समिति इन बच्चों के विकास में जुटी है.  

श्रुति नागवंशी

मैनेजिंग ट्रस्टी

+91-9935599330

आज का दिन न सिर्फ बरहीं कलां के लिए ऐतिहासिक दिन है बल्कि हमसब के लिए यादगार दिन रहेगा, बिरसा मुण्डा जनमित्र सामुदायिक केंद्र के उद्घाटन के बाद आज हम हमेशा की तरह समाज में अभिनव कार्य करने वाले कुछ हस्तियों को हम आपके बीच सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त करेंगे | हम जानते हैं की धारा से अलग हटकर समाज के लिए काम करने का रास्ता आसन नही होता है और इस रास्ते में कितनी रुकावटें बाधाओं का सामना करना पड़ता है | ऐसे में समाज की इन हस्तियो को सम्मानित कर हम दूसरों के लिए रोल माडल आदर्श सभी के सामने लाना चाहते हैं | इसी क्रम में आज हम (1)चिकित्सा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी बडागांव डा० राकेश कुमार सिंह जी,  (2)  प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय असवारी बडागांव श्री. सुनील कुमार जी,    (3) श्री. संदीप कुमार दुबे जी शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय नथईपुर बडागांव को यह सम्मान हमारे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री. विजय विनीत जी द्वारा सम्मानित किया जायेगा |

 श्री. विजय विनीत जी लम्बे समय से अपनी लेखनी के माध्यम से समाज के हाशिये पर जीवन जीने को बाध्य समुदायों के मुद्दों को समाज के सामने लाकर उनके हक अधिकारों की पैरवी करते रहते हैं आपके लेखन को शासन प्रशासन द्वारा बड़ी गम्भीरता से लेते हुए सकारात्मक बदलावों की दिशा में कार्य किया जाता है | आप वास्तव में समाज के सजग प्रहरी हैं.
1 . जनमित्र सम्मान – (जनमित्र समाज की रचना हेतु)

 चिकित्सा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी बडागांव डा० राकेश कुमार सिंह जी को हम जनमित्र सम्मान से सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं |  डा० राकेश कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी  बडागांव में सामाजिक रूप से वंचित समुदायों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा संसाधनो में गुणवत्तापूर्ण सुधार एवं सरकारी चिकित्सा केन्द्रों के प्रति समुदाय का विश्वास जगाने का कार्य किया है | जिससे इन समुदायों में अन्धविश्वास व रुढ़िवादी सोच में परिवर्तन आया है |

2 . नवदलित सम्मान – (श्रेणीकृत समाज से मुक्ति और नागरिक अधिकारों की स्थापना हेतु)

प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय असवारी बडागांव श्री. सुनील कुमार जी को हम नवदलित सम्मान से सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं | आप द्वारा वंचित समुदाय के बीच शिक्षा के महत्त्व को स्थापित करने एवं संसाधनो के आभाव से जूझते हुए भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अभिनव क्षमता निर्माण करने का कार्य किया गया है |

3 . नवदलित सम्मान – श्री. संदीप कुमार दुबे जी शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय नथईपुर बडागांव को हम नवदलित सम्मान से सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं |

आप द्वारा समाज के जाति बंधन से मुक्त होकर वंचित एवं दलित समुदाय के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ते हुए विद्यालय में ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मानवाधिकार जननिगरानी समिति बहुत ही गौरव महसूस कर रही है | 

No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...