सेवा में, 27 मार्च, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में टोल फ्री नंबर 8114001673 पर देश के कई हिस्सों व विदेश से लौटे लोगो के परीक्षण की जानकारी देने के बावजूद उस नंबर पर कार्यरत सम्बंधित व्यक्ति द्वारा अनदेखा करने व जांच न करवाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत करवाना चाहती हूँ कि मै श्रुति नागवंशी, एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ | इस समय जब पूरा देश कोरोना के संक्रमण से गुजर रहा है तो देश के नागरिक के नाते जब मुझे यह सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले हरहुआ ब्लाक के गाँव प्रयागपुर नोनऊटी चौहान बस्ती में केन्या (अफ्रीका), महाराष्ट्र, सूरत आदि जगहों से काफी संख्या में मजदूर लौट कर वापस आये है | आज दिनाक 27 मार्च, 2020 को जब मैंने इसकी सूचना अविलम्ब टोल फ्री नम्बर 8114001673 पर देकर उन लोगो के परीक्षण की गुजारिश किया तो सम्बंधित व्यक्ति ने कहा कि आप क्यों परेशान हैं उन्हें खुद कवारेंटाइन होने देवें और इन्ताज करे |
जबकि जहाँ एक तरफ बार बार लोगो से यह आग्रह किया जा रहा है कि वो अपना परीक्षण जरुर करवाए जो कही से भी प्रवास कर के आ रहे हो | अभी हल में ही मशहूर गायिका कनिका कपूर का मामला सबी के समक्ष है कि उनकी थोड़ी सी लापरवाही से कितना नुकसान हुआ | और वही जब एक जागरुक नागरिक कि हैसियत से मेरे द्वारा यह जानकारी दी जा रही है तो उसे सम्बंधित व्यक्तियों द्वारा अनदेखी की जा रही है | फिर इस लॉक डाउन का क्या फायदा होगा जब सभी संक्रमित व्यक्तियों का परीक्षण और इलाज ही न हो पाए |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इस घोर लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए संबंधित के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करे | साथ ही सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देने की कृपा करे कि यदि ऐसा कोई भी सूचना मिले तो उसपर अविलम्ब त्वरित कार्यवाही की जाय |
प्रतिलिपि :
1. जिलाधिकारी वाराणसी |
2. मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी |
भवदीया
श्रुति नागवंशी
मैनेजिंग ट्रस्टी
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+919935599330
No comments:
Post a Comment