From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/12/17
Subject: उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन मे हुए रुपये 1851 करोड के घोटाले के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 17 दिसम्बर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन मे हुए रुपये 1851 करोड के घोटाले के सम्बन्ध में।
अभिनन्दन !!!
महोदय,
मै, आपका ध्यान 17 दिसम्बर 2011 के अमर उजाला की खबर "1,851cr NRHM fund doesn't show in accounts: CAG " पर आकृष्ट करना चाहता हुँ.[i]। http://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/1851cr-NRHM-fund-doesnt-show-in-accounts-CAG/articleshow/11138515.cms
लेख है कि, उत्तर प्रदेश राज्य मे जनकल्याणकारी स्वास्थय योजना "राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन" मे रुपये 1851 करोड का घोटाला पाया गया है । भारत के नियंत्रक एवम महा लेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के अनुसार जनता के स्वास्थय हित हेतु निर्धारित इस धनराशी का घोटाला विगत 4 वर्षो मे हुआ है । लेख है कि, इस योजना मे भ्रष्टाचार को उजागर करने के सम्बन्ध मे दो मुख्य चिकित्साधिकारियो डा0 वी.के.आर्या की अक्टुबर 2010 मे तथा डा0 वी.पी.सिंह की अप्रैल 2010 मे ह्त्या हो चुकी है । इन हत्याओ के आरोप मे गिरफ्तार डिप्टी सी.एम.ओ. वाय.एस. सचान की जेल मे सदिग्ध अवस्था मे मौत हो चुकी है ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि उपरोक्त घोटालो एवम ह्त्याओ की निष्पक्ष उच्च स्तरीय् न्यायिक जांच करायी जाय, दोषीयो पर आवाश्यक कार्यवाही की जाय एवम उपरोक्त धनराशी की वसूली कर जनकल्याणकारी कार्यो मे खर्च किया जाय । महोदय, कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment