Saturday, December 03, 2011

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले मे 500 बच्चो की अकाल मौत के सम्बन्ध में।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/12/3
Subject: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले मे 500 बच्चो की अकाल मौत के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                                 3 दिसम्बर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले मे 500 बच्चो की अकाल मौत के सम्बन्ध में

अभिनन्दन !!!

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 3 दिसम्बर 2011 के विस्फोट . काम की खबर ' अकाल मौत के गाल मे समा गये 500 नौनिहाल  ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ.[i] http://visfot.com/home/index.php/permalink/5372.html

      लेख है कि,  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले मे विगत 15 दिनो मे चिकित्सकीय सुविधाओ के अभाव मे 500 से अधिक बच्चो की असामयिक मौत हो गयी । साथ ही अभी भी कई बच्चे मौत के कगार पर खडे है । जिला प्रशासन इन आदिवासी बहुल गावो मे चिकित्सकीय सुविधाये लगभग नही के बराबर उपलब्ध करा है । आदिवासी इलाज के लिये झोलाछाप डाक्टरो और आर्थिक सहायता के लिये सुदखोरो पर निर्भर है कारण है  एक बच्चे के इलाज पर लगभग रु 4000- 5000 का खर्च आना ।

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है सोनभद्र मे तत्काल चिकित्सकीय सुविधा एवम आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय,मृतक बच्चो के परिवारवालो को मुआवजा तथा जिम्मेदार अधिकारियो/कर्मचारियो पर कार्यवाही की। कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

 

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

  मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net




No comments: