From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/12/17
Subject: विक्षिप्त युवक की मन्दिर परिसर मे पुलिस द्दारा निर्मम पिटाई के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 17 दिसम्बर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- विक्षिप्त युवक की मन्दिर परिसर मे पुलिस द्दारा निर्मम पिटाई के सम्बन्ध में।
अभिनन्दन !!!
महोदय,
मै, आपका ध्यान 17 दिसम्बर 2011 के अमर उजाला की खबर " पुलिस ने दिखाई बेरहमी, नपे" पर आकृष्ट करना चाहता हुँ.[i]। http://www.amarujala.com/city/Kaushambi/Kaushambi-13426-9.html
लेख है कि, उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी मे पुलिस द्दारा एक मानसिक विक्षिप्त युवक की पुलिस समुह मे निर्मम पिटाई की है । युवक मन्दिर मे भगवान की मुर्ति को पकडकर बैठा था। कुछ लोगो ने पुलिस से इस बात की शिकायत की । पुलिस वालो ने युवक को मन्दिर से जबरद्स्ती बाहर निकाल रहे थे,युवक ने मना किया तो उसे वही पर लाठी और डंडे से सामुहिक रूप से पीटना शुरु कर किया । युवक को बेरहमी से पीटने के बाद पुलिसवालो ने उसे मन्दिर के बाहर उसी हालात मे छोड दिया
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि पुलिस द्दारा विक्षिप्त युवक के पुनर्वास की बजाय इस अमानवीय व गैर सम्वैधानिक कृत्य के लिये दोषी पुलिसकर्मीयो बर्खास्त किया जाय तथा युवक के पुनर्वास हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय ।महोदय, कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment